IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंचे विराट कोहली, 19 को खेला जाएंगा पहला मैच
चैन्नई । इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज(IND vs BAN Test series) के लिए भारतीय खिलाड़ियों (Indian players)का जमावड़ा चेन्नई (Chennai)में लगना शुरू हो गया है। गुरुवार रात जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को चेन्नई में टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया, वहीं अब विराट कोहली के भी चेन्नई पहुंचने का वीडियो सामने आया है। किंग कोहली कड़ी सुरक्षा में चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, 19 सितंबर से शुरू हो रही इस सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है।
VIRAT KOHLI HAS REACHED CHENNAI.
– It's time for the to rule Test cricket. pic.twitter.com/hFVsjEx93y
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 13, 2024
विराट कोहली जनवरी 2023 के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे। बेटे अकाय के जन्म के चलते उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था।
तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल भी शामिल
रोहित शर्मा टेस्ट टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि धुआंधार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुई दुर्घटना के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इनके अलावा केएल राहुल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
बतौर कोच गौतम गंभीर का भी यह पहली टेस्ट सीरीज होगी। गंभीर ने टी20 में अपने कोचिंग अभियान का आगाज जीत के साथ किया था, मगर वनडे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश स्क्वॉड
पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, यश दयाल।
बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक।
The post IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंचे विराट कोहली, 19 को खेला जाएंगा पहला मैच appeared first on aajkhabar.in.
follow hindusthan samvad on :