Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की जीत से ज्यादा हार के चर्चें, बहन गीता ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

नई दिल्‍ली । भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने नेशनल विमेंस रेसलिंग ट्रायल्स में जीत दर्ज की. उन्होंने 50 किलोग्राम भारवर्ग में शिवानी पवार को हराया. विनेश ने यह मुकाबला 11-6 से जीता।

वहीं उनको 53 किलोग्राम भार वर्ग में हार का सामना भी करना पड़ा. उन्हें अंजू ने सेमीफाइनल में 0-10 से हराया. लेकिन विनेश की जीत से ज्यादा हार चर्चा में रही. सोशल मीडिया पर विनेश को लेकर कई पोस्ट शेयर किए गए. इस बीच उनकी बहन गीता फोगाट ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की

दरअसल पटियाला में रेसलिंग ट्रायल्स का आयोजन हुआ. इसमें सोमवार को विनेश ने दमदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा. विनेश ने एक साथ दो भारवर्ग में हिस्सा लिया. विनेश ने 50 किग्रा भारवर्ग में शिवानी को 11-6 से हराया. वहीं 53 किग्रा भारवर्ग में हार का सामना किया. यह मुकाबला अंजू ने जीता. लेकिन विनेश की हार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. इसको लेकर उनकी बहन गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जाहिर की।

गीता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ”जब सब आपके हारने का इंतजार करते हों, उस वक्त जीत का मजा अलग ही होता है.” गीता ने इस पोस्ट में और भी बहुत कुछ लिखा है. वहीं विनेश ने भी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर की है।

 

पटियाला सेंटर में हुआ था भारी हंगामा

गौरतलब है कि ट्रायल्स के दौरान स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के पटियाला सेंटर में काफी हंगामा हुआ था. विनेश ने अपने भारवर्ग के मुकाबलों को करीब 3 घंटे तक शुरू नहीं होने दिया था. विनेश ने दो कैटेगरी में हिस्सा लिया है. उनके दोनों कैटेगरी में हिस्सा लेने की सहमति बनने के बाद भी मुकाबले शुरू हो सके. यह पहली बार हुआ है कि जब किसी एक पहलवान ने दो अलग-अलग कैटेगरी में हिस्सा लिया है।

follow hindusthan samvad on :