श्रीलंका के खिलाफ जीत की शुरुआत, टी20 के नए कप्‍तान सूर्यकुमार बोले- हम भाग्यशाली रहे कि…

Ind vs SL 1st T20I: Suryakumar Yadav-Gautam Gambhir Regime Starts With  43-Run Win Against Sri Lanka | Cricket News

नई दिल्‍ली । भारत(India) के नए टी20 कप्तान(New T20 captain) के तौर पर अपने सफर की जीत (The victory of the journey)से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने शनिवार को कहा कि भले ही श्रीलंका(Sri Lanka) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन उन्हें शुरू से लग रहा था कि मेजबान टीम के खिलाफ मैच में वह दबदबा बनाये थे क्योंकि उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली ओस नहीं पड़ रही थी। श्रीलंका ने भारत द्वारा बनाये गये 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 149 रन बना लिये थे। लेकिन फिर 21 रन पर आठ विकेट गंवाकर 43 रन से मैच हार गई।

सूर्यकुमार यादव का जवाब नहीं, 69 मैचों में किया ये बड़ा कारनामा: खतरे के निशान पर कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ‘प्लेयर ऑफ द मैच’चुने गए

सूर्यकुमार 26 गेंद में 58 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंकाई टीम की प्रशंसा की। लेकिन कहा कि उन्हें पता था कि मैच आगे बढ़ेगा तो पिच भी धीमी होती जाएगी।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘उन्होंने पहली गेंद से ही अच्छा क्रिकेट खेला। वे लय बनाये थे। इसलिये श्रेय उन्हें जाता है। हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा रहता है। जिस तरह से हमने वर्ल्ड कप में खेला, उससे हमें याद आया कि खेल अभी बहुत दूर है। (बाएं-दाएं संयोजन को जारी रखना है?) जो भी टीम के लिए काम करेगा, हम फैसला लेंगे।’’

अंतिम हिस्से में हमने मजबूती से वापसी की

वहीं श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। लेकिन अंतिम हिस्से में हमने मजबूती से वापसी की। हमें लगा कि वे 240 रन तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

पर 170 रन पर पूरी टीम के आउट होने पर श्रीलंकाई कप्तान ने निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी से थोड़ा निराश हूं, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’’

follow hindusthan samvad on :