सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब उनसे सिर्फ विराट कोहली आगे

Suryakumar Yadav reveals all: Why he always trains with Kohli, why Dravid  thanked Rohit for a phone call and that catch of Miller | Cricket News -  The Indian Express

नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव ने पिछले चार दिनों में जिस भी चीज को हाथ लगाया, वह सोना बन गई। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूर्यकुमार यादव रेगुलर टी20आई कैप्टन के तौर पर उतरे। पहले मैच में 58 रन, दूसरे मैच में ताबड़तोड़ 26 रन, तीसरे मैच में 8 रन और एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट उन्होंने निकाले। इस तरह वे दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे और सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। इस तरह रोहित शर्मा का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया। अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं।

विराट कोहली ने यह तीन बार ये अवॉर्ड जीता

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भारत के लिए बतौर कप्तान विराट कोहली ने जीते हैं। विराट कोहली ने तीन बार ये अवॉर्ड जीता है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अभी तीन सीरीजों में कप्तानी की है और दो सीरीजों में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। वहीं, रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जो सिर्फ एक ही बार प्लेयर ऑफ द सीरीज कप्तान के तौर पर बने हैं। सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या भी एक-एक बार कप्तान रहते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं।

सूर्यकुमार यादव पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने

इतना ही नहीं, सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में 7 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स के साथ पहले नंबर पर हैं। शाकिब अल हसन और डेविड वॉर्नर भी 5-5 बार अपने देश के लिए टी20आई क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सूर्यकुमार यादव के नाम हो गया है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच

सूर्या ने 16वीं बार ये खिताब जीता है। इतने ही अवॉर्ड विराट कोहली ने जीते हैं, लेकिन सूर्या ने उनसे करीब 50 मैच कम खेले हैं। सिकंदर रजा 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच टी20आई क्रिकेट में रहे हैं और रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी के अलावा कई और क्रिकेटर 14-14 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।

The post सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब उनसे सिर्फ विराट कोहली आगे appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :