Sunil Narine Record IPL: मैदान में उतरते ही सुनील नरेन ने रचा इतिहास, अपने नाम किया रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली । आईपीएल के 10वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया। नरेन का यह 500वां टी20 मुकाबला है। वह 500 या इससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

हालांकि, स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो नरेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील नरेन और केकेआर की जोड़ी बहुत पुरानी और मजबूत हैं। साल 2012 में राजस्थान के खिलाफ डेब्यू करने वाले नरेन तब से लगातार केकेआर का हिस्सा रहें हैं।

500 टी20 खेलने वाले खिलाड़ी

नरेन 500 टी20 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर काइरन पोलार्ड का नाम है जिन्होंने सर्वाधिक 660 टी20 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जो 573 मैच खेल चुके हैं। 542 मैच के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं।

सुनील नरेन का आईपीएल करियर

सुनील नरेन और कोलकाता नाईट राइडर्स एक दूसरे के पूरक रहे हैं। 2012 से उन्होंने अब तक कुल 163 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 164 विकेट चटकाए हैं। उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी 19 रन देकर 5 विकेट है। नरेन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं और केकेआर ने कई मौकों पर बतौर ओपनर उन्हें आजमाया भी है। नरेन ने आईपीएल में 159.03 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1,048 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 75 रन रहा है। टी20 के ओवरऑल करियर की बात करें तो उन्होंने 3736 रन और 536 विकेट हासिल किया है।

IPL 2024 के पहले मैच में की थी गजब की गेंदबाजी

आईपीएल 2024 के पहले मैच में सुनील नरेन ने गजब की गेंदबाजी की थी। इस मुकाबले में जहां हैदारबाद के बल्लेबाजों ने केकेआर के हर गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी वहीं नरेन ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 19 रन खर्चे थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था।

follow hindusthan samvad on :