IND vs ENG: रांची टेस्ट की दूसरी पारी में शोएब बशीर ने चटकाए 5 विकेट

नई दिल्‍ली । भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शोएब बशीर ने लाजवाब गेंदबाजी की. इंग्लैंड के इस स्पिनर ने भारत की पहली पारी में 5 विकेट झटके. इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें एक खास लिस्ट में शरीक कर दिया। वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे गेंदबाज बन गए।

इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट फेर पूरा करने का रिकॉर्ड स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद के नाम दर्ज है. रेहान ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए कराची टेस्ट में महज 18 साल की उम्र में 5 विकेट चटकाए थे. अब शोएब बशीर ने 20 साल की उम्र में यह करिश्मा किया है।

इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में 5 विकेट फेर

1. 18 साल 128 दिन: रेहान अहमद (5/48) बनाम पाकिस्तान कराची टेस्ट 2022
2. 20 साल 135 दिन: शोएब बशीर (5/119) बनाम इंडिया रांची टेस्ट 2024
3. 20 साल 182 दिन: बिल वोस (7/70) बनाम वेस्ट इंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट 1930
4. 20 साल 298 दिन: जेम्स एंडरसन (5/73) बनाम जिम्बाब्वे लॉर्ड्स टेस्ट 2003

रांची में बशीर का कहर

शोएब बशीर अपने करियर का दूसरा ही टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज के विशाखापट्टनम टेस्ट में उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था. अपने पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. अब रांची में उन्होंने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. बशीर ने शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला. मैच के तीसरे दिन उन्होंने आकाशदीप को एलबीडब्ल्यू कर अपने 5 विकेट पूरे किए।

दिलचस्प बात यह रही कि इंग्लैंड की ओर से फेंके गए कुल ओवरों में 40% से ज्यादा ओवर्स अकेल बशीर ने फेंके. उन्होंने कुल 44 ओवर गेंदबाजी की. एक खास बात यह भी है कि इंटरनेशनल डेब्यू के पहले बशीर ने महज 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे और 10 विकेट चटकाए थे।

follow hindusthan samvad on :