शाहिद अफरीदी ने दामाद शाहीन को पाकिस्तानी T20I टीम के कप्तान बनने पर कसा तंज, देखें वायरल Video

अफरीदी-ने-दामाद-शाहीन-को-पाकिस्तानी-T20I-टीम-के.png

नई दिल्‍ली । अफरीदी ने कहा, “मैं तो टी20 में इसको कप्तान चाहता था लेकिन शाहीन गलती से बन गया.” इस कमेंट के बाद भीड़ के साथ-साथ अफरीदी और उनके दामाद भी हंसने लगे और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।



पाकिस्तान के नए T20I कप्तान बनने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी पर हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी ले ली. पूर्व कप्तान एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां शाहीन के साथ मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद और हारिस रऊफ मौजूद थे, जब उन्होंने रिजवान के फोकस और लड़ने की भावना की प्रशंसा की. जब वह रिजवान की सराहना कर रहे थे, अफरीदी ने कहा, “मैं तो टी20 में इसको कप्तान चाहता था लेकिन शाहीन गलती से बन गया.” इस कमेंट के बाद भीड़ के साथ-साथ अफरीदी और उनके दामाद भी हंसने लगे और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो देखें: