सिवनीः पुलिस क्रिकेट टूर्नामेंट, कप्तान के साथ थानेदारों ने भी दिखाएं अपने हाथ

सिवनी,11 जनवरी। हेल्दी और खेल सीजन में अब पुलिस भी पीछे नहीं रही। जिले की पुलिस ने अनुविभाग स्तर पर टीम बनाकर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया ।
इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में आज लीग के मैच खेले गए। कल पुलिस ग्राउंड में सेमीफाइनल एवं फाइनल खेले जाएंगे।
रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन में अनुविभागीय स्तर पर टीम बनाकर टूर्नामेंट प्रारंभ किया गया। पहला मैच शिवानी एवं बरघाट के बीच खेला गया ‌ जिसमें सिवनी अनुभाग चार विकेट से विजई रहा। दूसरे पुलिस लाइन एवं घंसौर अनुभाग के मैच में पुलिस लाइन ने 6 विकेट से विजय श्री प्राप्त की। इस मैच में पुलिस लाइन के कप्तान स्वयं पुलिस अधीक्षक थे। दिन का तीसरा मैच केवलारी एवं लखनादौन के बीच खेला गया। जिसमें लखनादौन विजय रही। कल 12 जनवरी को दो सेमीफाइनल एवं फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही की थानेदारों के साथ उनके स्टाफ ने भी आज के मैच में अपने हाथ दिखाएं।

follow hindusthan samvad on :