Seoni: 28 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों ने खिलाडी बनकर खेली बालीवॉल एवं कब्बङी प्रतियोगिता, जीते पुरूस्कार

अलोनीखापा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कब्बङी की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की
बॉलीवाल प्रतियोगिता में बम्हनीखेडा(केवलारी)प्रथम, कोहका व दुधिया ने पांचवा व चतुर्थ, कुम्हडा ने तृतीय और अलोनीखापा ने द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया
जिले स्तर पर आयोजित बॉलीवाल प्रतियोगिता में हुआ बारह खिलाडियों का चयन
सिवनी, 25 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडल केवलारी अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र केवलारी (सामान्य) में 23 जनवरी से 25 जनवरी तक संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से बालीवॉल एवं कब्बङी प्रतियोगिता का आयोजन वन परिक्षेत्र केवलारी (सा.) के सौजन्य से किया गया।


दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडल केवलारी के परिक्षेत्र केवलारी(सामान्य) के परिक्षेत्र अधिकारी अमित सोनी ने बताया कि तीन दिवसीय बालीवॉल एवं कब्बङी प्रतियोगिता में परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाली 28 वन प्रबंधन समितियां शामिल हुई जिनमें 08 समितियां बॉलीवाल एवं 20 समितियां कब्बङी प्रतियोगिता में शामिल हुई।
25 जनवरी को बालीवॉल एवं कब्बङी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फायनल मुकाबले कराए गए। जिसमें बॉलीवाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में ’पहला मुकाबला अलोनीखापा विरूद्ध कुम्हङा व दूसरा मुकाबला बम्हनीखेङा विरूद्ध दूधिया समिति के बीच खेला गया, जिसमें फाइनल मुकाबले में अलोनीखापा का सामना बम्ह्नीखेङा समिति से हुआ। इस तरह कोहका व दूधिया ने क्रमशः पांचवा व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, कुम्हङा तृतीय, अलोनीखापा द्वितीय व बम्हनीखेङा (केवलारी) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । इसी प्रकार कब्बङी प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला बावली विरूद्ध अलोनीखापा, दूसरा मुकाबला थावरी विरूद्ध सुनेहरा के बीच खेला गया, जिसमें फाइनल मुकाबला थावरी व अलोनीखापा के मध्य खेला गया और अलोनीखापा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कब्बङी की विजेता ट्रोफी अपने नाम की, कब्बङी में थावरी ने द्वितीय, बावली ने तृतीय, सुनेहरा ने चतुर्थ व झित्तर्रा ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में शामिल दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडल अधिकारी केवलारी श्री मानिक लाल बरकङे, वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी श्री अमित सोनी द्वारा विजेता टीमों को पुरूस्कार एवं प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और विजेता टीमों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी की गई। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों द्वारा उद्बोधन कर आशीर्वाद स्वरूप समस्त खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।
आगे बताया गया कि वन परिक्षेत्र केवलारी अन्तर्गत वन प्रबंधन समितियों के खिलाङियों का चयन कर बॉलीवाल की संयुक्त टीम का जिले स्तर पर चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 26 जनवरी को प्रदर्शन करेगी। जिनमें श्री शैलेंद्र परते, श्री साजन उइके, श्री अजय बारपे,श्री मुकेश मर्सकोले (कैप्टन),श्री शोभित यादव,श्री राकेश झारिया,श्री गुलाम नवी ,श्री राकेश इनवाती,श्री बिजेंद्र धुर्वे ,श्री अमोल दास,श्री शिवदीन मरावी,श्री राहुल दास शामिल है।
इस दौरान वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्य , खिलाडी एवं क्षेत्रीयजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed