Seoni: लेदर बॉल वेटरन प्रीमियर लीग , एलिमिनेटर मुकाबले में अधिवक्ता ब्लू एवं बॉयस के बीच होगी भिंड़त
सिवनी, 15 फरवरी।एमसीजी ग्राउंड सिवनी में चल रहे लेदर बॉल वेटरन्स प्रीमियर लीग में मंगलवार को पहला मैच अधिवक्ता रेड एवं सिवनी बॉयज के मध्य खेला गया। सिवनी बॉयज़ के कप्तान आसिफ पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया सिवनी बॉयज ने निर्धारित 12 ओवरो में 68 रन पर सिमट गई। जिसमे सर्वाधिक स्कोर आसिफ लाल ने 9 गेंद में 16 रन बनाये एवं अधिवक्ता रेड की ओर से विमल ककोडिया ने 2 ओवर में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण झटके एवं संजय और चीकू सक्सेना ने भी 2-2 विकेट झटके।
वही 69 रनों का पीछा करने उतरी टीम अधिवक्ता रेड ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 49 रन ही बना पाई और सिवनी बॉयज ने धारदार गेंदबाजी करते हुए यह मैच 19 रनों से जीत लिया, जिसमे नफीश, आसिफ लाल, आसिफ पटेल ने 6 ओवरों में मात्र 21 रन देकर 2 विकेट लिये, इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिवनी बॉयज के आसिफ लाल रहे।
इस मैच में निर्णायक की भूमिका में शुभम बघेल और सुनील सिंह रहे। वही आज के दूसरे मैच में जीएससी, एससीएन एवं एजे इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें एजे इलेवन के कप्तान दिनेश यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एजे 11 ने निर्धारित 10 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य दिया।
93 रनों का पीछा करने उतरी टीम जीएससीएससीएन के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच सतीश चिंटोले रहे। वही निर्णायक की भूमिका पर बंटू तिवारी एवं अमित सिसोदिया पर मौजूद थे।
आज 16 फरवरी को क्वालीफ़ायर मैच नाईट राइडर बनाम जेस 11 के मध्य सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। वही प्रतियोगिता का एलिमिनेटर मैच अधिवक्ता ब्लू बनाम सिवनी बॉयज के मध्य दोपहर 11 बजे से खेला जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :