प्रियांसु टेडर्स छींदा की टीम विजेता व टिकारी की उप विजेता ,वहीं सिवनी एकेडमी तृतीय और खेल विभाग चौथे पुरस्कार की हकदार बनी

गत 11 दिसम्बर 2022 को प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन ग्राम छींदा ( केवलारी ) में सानंद सम्पन्न हुआ
प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा के तत्वावधान में खेली गई कबड्डी प्रतियोगिता में –


-प्रदीप पंकज राय-
छींदा, केवलारी12 दिसंबर।। जिला सिवनी की तहसील केवलारी के समीपस्थ ग्राम छींदा में गत 11 दिसम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 04 का समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता स्थानीय ए. एस. पी. कान्वेंट स्कूल परिसर में 09 से 11 दिसम्बर 2022 तक प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। ग्राम छींदा में संपन्न प्रतियोगिता में जिले की अनेक कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रियांसु टेडर्स छींदा की टीम विजेता और टिकारी, कान्हीवाडा़ की टीम उप विजेता बनी। सिवनी एकेड़मी को तीसरा पुरस्कार मिला। वहीं सिवनी खेल विभाग की टीम चौथे पुरस्कार की हकदार बनी।


उक्ताशय जानकारी देते हुए ग्राम छींदा में सम्पन्न कबड्डी प्रतियोगिता सीजन – 04 आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष पटेल ने बताया है कि 09 दिसम्बर प्रथम दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य गहन सिंह भलावी एवं आमंत्रित अतिथि – कोमल सिंह पटेल कोहका, ग्राम पंचायत रायखेडा के सरपंच रामराज पटेल, डी. के. पटेल शिक्षक छींदा एवं ग्राम पंचायत छींदा के उप सरपंच राजकुमार यादव की उपस्थिति में किया गया। तीन दिन तक चली कबड्डी प्रतियोगिता में सिवनी जिले की ग्रामीण क्षेत्र से आई अनेक टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
ग्राम छींदा में सम्पन्न कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप पंकज राय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की दबी हुई खेल प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने और उनकी होसला अफजाई के लिए हर साल प्रिंस स्टार स्पोर्ट्स क्लब छींदा द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ग्राम छींदा कबड्डी प्रतियोगिता सीजन – 04 समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक ठा. रजनीश सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। जिला पंचायत सिवनी की अध्यक्ष के पति मुकेश डेहरिया विशेष अतिथि थे। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत छींदा सरपंच के पति रामप्रसाद उइके ने की। आमंत्रित अतिथि के रुप में पुलिस चौकी प्रभारी छींदा जयरंजन सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
ग्राम छींदा में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के पूरे कार्यक्रम को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में आयोजन समिति के सर्व श्री हर्ष पटेल, डी के पटेल, सौरभ यादव सरपंच पुंगार, सोनू झारिया सोसायटी छींदा, सुरेन्द्र कुमार जैन, चौधरी प्रसन्न जैन, प्रफुल्ल राय, अजित कुमार राय, सुखराम राय, ईदु खान, सुमंत अरमोटी, हीरालाल तेकाम, ओंमकार तिलकांम,महेन्द्र मरावी, सुरेश राय, के बी राय, वकील खाँ, अकबर खाँ, गणेश झारिया, शैलेश यादव, रिज़वान खाँ आदि नामों का समावेश है। कुशल मंच संचालन क्रमशः शेख बजीर मंसूरी एवं श्रीकांत राय ने किया। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन जनपद सदस्य छींदा मुकेश सिंह राजपूत द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :