रायसेन जिले की पूजा करेगी मप्र जूनियर महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व
रायसेन, 28 मार्च । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा रायसेन जिले के मंडीदीप में संचालित हॉकी फीडर सेंटर की खिलाड़ी कु. पूजा कोरी का चयन सिमडेगा (झारखंड ) में दिनांक 3 से 12 अप्रैल 2021 तक आयोजित 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैम्पियनशिप में सहभागिता करने वाली मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है ।
कु. पूजा कोरी के प्रदेश के दल मे चयनित होने पर जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला , जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने कु. पूजा कोरी व उनके प्रशिक्षण प्रह्लाद राठौर को बधाई देते हुए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर में दिनांक 19 से 21 मार्च 2021 तक आयोजित किये गये चयन ट्रायल में प्रदेश के 52 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कड़े चयन ट्रायल के बाद जिले की खिलाड़ी कु. पूजा कोरी का चयन मध्यप्रदेश की टीम में हुआ है ।
follow hindusthan samvad on :