माइकल वॉन की भविष्यवाणी, भारत-इंग्लैंड नहीं ये टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब

Former England captain Michael Vaughan predicts the winner of the T20 World  Cup 2024 | Cricket Times

नई दिल्‍ली । टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024)का आगाज इस साल 1 जून से होने जा रहा है, इतिहास में पहली बार 20 टीमों के साथ खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट (Tournament)के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Former England captain Michael Vaughan)ने बड़ी भविष्यवाणी (Prediction)कर दी है। वॉन ने उस टीम का नाम बताया है जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठा सकती है। इस दौरान ना तो उन्होंने गत चैंपियन इंग्लैंड का नाम लिया है और ना ही भारत का। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठा सकता है। बता दें, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन है।

क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वॉन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को बताया है। इसके पीछे उन्होंने कंगारुओं की मजबूत बैटिंग लाइन अप को बताया है। वॉन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय हर वो चीज है जो एक टी20 चैंपियन टीम बनने के लिए जरूरी है।

माइकल वॉन ने कहा, “मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है। मेरा मानना है कि जाहिर तौर पर वे 50 ओवर के विश्व चैंपियन हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है। उनके पास वह सब कुछ है जो आपको टी20 क्रिकेट में चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पास पावर है। उनके पास हेड, वॉर्नर, मार्श, मैक्सवेल, इंग्लिस, डेविड, शॉर्ट और वेड जैसे बैटर मौजूद हैं। मुझे माफ कीजिएगा, पर यह काफी ज्यादा है। जब आप इसमें बॉलिंग वेरिएशन को जोड़ देते हैं और जाहिर तौर पर उनके पास पेस है, स्पिन है और भी काफी विकल्प मौजूद हैं।”

ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच की अगुवाई में चैंपियन बना था। 2022 का संस्करण कंगारुओं के घर खेला गया था, मगर तब टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी।

follow hindusthan samvad on :