एलएनसीटी आरजीपीवी नोडल स्विमिंग प्रतियोगिता, ओवरऑल चैंपियन

भोपाल राजीव गांधी विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे आयोजित आरजीपीवी नोडल स्विमिंग प्रतियोगिता 2024-25 में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराते हुए 17 स्वर्ण पदक एवं 01 रजत पदक कुल 18 पदको के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वैश्णवी इंस्टीट्यूट में आयोजित इस प्रतियोगिता में एलएनसीटी की हंसिका सुगानी ने 400 मीटर, 100 मीटर, 50 मीटर फ्री स्टाइल में 03 स्वर्ण पदक, प्रियांश सैनी ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, 200 मीटर वेकस्ट्रोक, 400 मीटर इंडिविजुअल स्पर्धा मे 03 स्वर्ण पदक, अमृरिशा शर्मा ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 50 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 03 स्वर्ण पदक, सचिन मेहर ने 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 03 स्वर्ण पदक, वरुण कुमार सिंह ने 50 मीटर, 100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक, एवं 800 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में 03 स्वर्ण पदक, वृंश शर्मा ने 50 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मी इंडिविजुअल मेडली मे 02 स्वर्ण पदक एवं 50 मीटर पर वेकस्ट्रोक 01 रजत पदक, अर्जित किया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को डॉ. अनुपम चौकसे सचिव एलएनसीटी ग्रुप, डॉ. अशोक राय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, बी. के. साहु प्राचार्य एलएनसीटी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, तन्वंत सिंह, महेश सोंधिया इत्यादि ने बधाई दी है।

The post एलएनसीटी आरजीपीवी नोडल स्विमिंग प्रतियोगिता, ओवरऑल चैंपियन appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :