नाइट राइडर एवं छपारा हीरोज ने जीते प्रारंभिक मुकाबले
जारी है गजानन प्रीमियर में रोमांच
सिवनी,17 नवंबर। किदवई वार्ड स्थित फिल्टर मैदान में विगत ११ नवंबर से जारी वेटरन वर्ग की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक हो गई है जहां बुधवार को पहला मैच सिवनी नाइट राइडर ब्लू एवं वैनगंगा किंग्स सिवनी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १२ ओवरों में वैनगंगा ने १३३ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर ने आठ ओवरों में ही जीत हासिल कर प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला जीत लिया। इस मैच के मेन आफ द मैच संदीप मिश्रा रहे जिन्होंने चार विकेट लेकर बल्लेबाजी में भी ५७ रन बनाए। इस मैच में मुख्य अतिथि उमरिया के नगर निरीक्षक सुशील धुर्वे एवं सांई केबल के संचालक गोलू सक्सेना थे।
गजानन क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में अध्यक्ष आनंद पंजवानी हैं जबकि संयोजक का कार्यभार संदेश तिव्हन व दीपक नगपुरे संभाल रहे हैं जबकि सुशील ठाकुर कोषाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए हैं वही आयोजन में उपाध्यक्ष राजेश माना ठाकुर, तरूण श्रीवास, सहसंयोजक विक्रांत दुबे, सतीश चिंटोले के अलावा कोषाध्यक्ष सुदेश वर्मा, सहसचिव पुष्पराज सिंह ठाकुर हिटलर व शिवम अग्रवाल का विशेष योगदान है।
दूसरा मैच दोपहर २ बजे से ट्रायवल सिवनी एवं यंग हीरोज छपारा के बीच खेला गया। छपारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 103 रन बनाये, टायवल ने लक्ष्य का पीछाकरते हुये 10 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच संतोष रहे, जिन्होंने ने 2 विकेट में 26 रन बनाये। इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज शर्मा एवं जिला बार एसोसिएशन के सचिव निखिलेंद्रनाथ सिंह गट्टू, शाहिद पटेल छपारा, नवनीत ठाकुर छपारा थे। १८ नवंबर को पहला मैच सिवनी नाइट राइडर रेड एवं ग्रीन सिटी के बीच खेला जाएगा वही दूसरे मुकाबले में यलगार के खिलाफ पेंथर क्लब मैदान में होगी।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :