केएल राहुल और जडेजा टीम से बाहर, दूसरे टेस्ट मैच में ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

Ind Vs Eng 2nd Test Ravindra Jadeja And Kl Rahul Ruled Out 2nd Test  Visakhapatnam Confirmed Bcci | IND Vs ENG: टीम इंडिया को लगा डबल झटका,  दूसरे टेस्ट से बाहर हुए

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के खिलाफ भारतीय टीम (Indian team)को वाइजैग यानी विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच (test match)खेलना है। भारतीय टीम को इस मुकाबले (competition)के लिए टीम में तीन नए खिलाड़ियों को जोड़ना पड़ा है। बल्लेबाज केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में दो नए खिलाड़ियों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। जिन तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। उनमें एक खिलाड़ी को ही टेस्ट खेलने का अनुभव है।

दरअसल, बीसीसीआई ने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद टीम में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। केएल राहुल और जडेजा पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। ऐसे में दूसरे मैच में उनको कौन रिप्लेस करेगा, ये देखने वाली बात होगी। टीम में दो बदलाव तो पक्के हैं, लेकिन कॉम्बिनेशन को अगर इधर-उधर किया जाता है तो फिर तीन बदलाव दूसरे टेस्ट मैच के लिए हो सकते हैं।

केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार या फिर सरफराज खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे तो उनको शायद पहले मौका मिल जाए। वे डेब्यू कैप हासिल कर सकते हैं। ऐसे में सरफराज खान को बाहर ही बैठना होगा। वहीं, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह उन्हीं के जैसी क्षमता वाले सौरभ कुमार को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

अगर टीम कॉम्बिनेशन और बैटिंग में अगर गहराई कम करने की योजना टीम मैनेजमेंट की है तो फिर कुलदीप यादव अक्षर पटेल की जगह खेल सकते हैं। इस तरह भारत के पास तीन अलग-अलग तरह के स्पिनर होंगे। वॉशिंगटन सुंदर भी दावेदार हैं। उनको भी बैटिंग की वजह से अक्षर पटेल की जगह पर मौका दिया जा सकता है। हालांकि, इतने सारे बदलाव रोहित शर्मा करने से बचेंगे। यही कारण है कि सिर्फ रजत पाटीदार और सौरभ कुमार खेलते नजर आएंगे।

follow hindusthan samvad on :