जय शाह लगातार तीसरी बार बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी का चेयरमैन चुना गया है। दो-दो साल के दो टर्म उन्होंने पूरे कर लिए हैं और ये तीसरा कार्यकाल उनका एशियन क्रिकेट काउंसिल के बॉस के तौर पर होगा। इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है। एशिया कप 2025 को लेकर इंडोनेशिया के बाली में बैठक जारी है। एशियन क्रिकेट काउंसिल की एजीएम थी, जिसमें सदस्य बोर्डों ने हिस्सा लिया है।

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025
एसीसी की एजीएम में चेयरमैनशिप के अलावा बड़ा मुद्दा एसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर भी था, जिस पर निर्णय जल्द लिया जाएगा। एशिया कप एक प्रमुख टूर्नामेंट है, जिसके मीडिया राइट्स से मोटी कमाई इस संस्था को होगी, जिसका रेवेन्यू एशिया की क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए यूज होता है। एशिया कप का अगला सीजन अब 2025 में आयोजित होगा। टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। पिछला टूर्नामेंट ODI फॉर्मेट में खेला गया था।

आईसीसी के चुनाव में शामिल हो सकते हैं शाह

बता दें कि अभी जय शाह का दूसरा कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है और वे तीसरे कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष चुन लिए हैं। इससे एक संकेत ये मिल जाता है कि जब नवंबर के आसपास आईसीसी के चुनाव होंगे तो जय शाह उसमें भाग ले सकते हैं। उनको एक तरह से एशिया का समर्थन मिल गया है। जय शाह इस समय बीसीसीआई में सचिव हैं, जो कि एक बहुत पॉवरफुल पोजिशन है। अगर वे आईसीसी के चेयरमैन बन जाते हैं तो भारत के लिए ये बड़ी जीत होगी।

जय शाह ने 30 जनवरी 2021 को एसीसी के चेयरमैन का पद संभाला था। उनसे पहले पाकिस्तान के नजमुल हसन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे। वे अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव पद पर तैनात हैं। सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई के चेयरमैन बने थे, लेकिन उनकी कुर्सी 2022 में चली गई और इसके बाद से रोजर बिन्नी उस पद पर तैनात हैं, लेकिन सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल जारी है।

follow hindusthan samvad on :

You may have missed