IPL 2024: 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर रियान पराग ने टीम को दिलायी यादगार जीत

IPL 2024: Riyan Parag's unbeaten 84 runs in 45 balls leads RR to 185/5  against DC - IPL 2024: Riyan Parag's unbeaten 84 runs in 45 balls leads RR  to 185/5 against DC -

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दे दी।यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 12 रन से जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है।रियान ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलायी।

मैच के बाद की प्रस्तुति में बोलते हुए, पराग ने खुलासा किया कि वह खेल से पहले बीमार थे और दिल्ली के खिलाफ खेलने के लिए उन्हें दर्द निवारक दवाएं लेनी पड़ीं थी। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि ‘मुझे पिछले तीन दिनों से बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं बिस्तर पर था, मैं बीमार था और मैं आज ही दर्द निवारक दवाएं आदि लेकर उठा हूं और मैं आज भी काम संभाल सकता हूं। इसलिए मैं वास्तव में अपने लिए खुश हूं।’

मैं अपने जज्बातों को काबू में कर रहा हूं- रियान पराग

मैन ऑफ द मैच रियान ने पुरस्कार समारोह में कहा जज्बातों को काबू में कर रहा हूं। मेरी मां भी यहा है। उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह विशेष है।रियान ने कहा कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है।उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है। घरेलू सत्र में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा।’

असम के इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा – ‘हमने इस बारे में बात की थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं। पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था।’

follow hindusthan samvad on :