CSK के खिलाफ धीमा ओवर करना कप्‍तान शुभमन को पड़ा भारी, देना होगा मोटा जुर्माना

CSK vs GT, IPL 2024: Shubman Gill Mistakenly Opts To 'Bat First' During  Toss, Later Rectifies Himself | Watch

नई दिल्‍ली । IPL 2024 में पहली बार किसी टीम के कप्तान (captain)पर जुर्माना (Fine)लगाया है। मंगलवार 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)के बीच खेले गए मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill)ने एक बड़ी गलती की। इसकी वजह से उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। CSK के खिलाफ उनको स्लो ओवर रेट को दोषी पाया गया। ये उनका पहला अपराध है और इस वजह से उनको 12 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर भरने होंगे। गुजरात का ये सीजन का दूसरा ही मैच है।

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक मीडिया रिलीज में बताया गया है कि गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 26 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति (स्लो ओवर रेट) बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध है तो उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।

मैच में भी मिली थी सजा

गुजरात टाइटन्स ने समय रहते गेंदबाजी में अपने 20वें ओवर की शुरुआत नहीं की थी। यही कारण है कि उन पर ये जुर्माना लगा है। यहां तक कि मैच में भी उनको सजा मिली थी, क्योंकि आखिरी ओवर के दौरान 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ चार ही खिलाड़ी थे। अगर समय रहते 20वां ओवर फेंका जाता तो कप्तान शुभमन गिल को अनुमति होती कि वे 30 गज के दायरे के बाहर पांच खिलाड़ियों को रख सकते थे। हालांकि, आखिरी ओवर में सीएसके ने सिर्फ 8 ही रन बनाए थे।

गिल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें?

गुजरात टाइटन्स का ये दूसरा मैच था और दूसरे ही मैच में स्लो ओवर रेट का पहला अपराध कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया। अगर वे दूसरी बार इसके दोषी पाए जाते हैं तो उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टीम के बाकी सभी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख या मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगेगा। तीसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान पर 30 लाख का जुर्माना और एक लीग मैच का बैन लगेगा। बाकी खिलाड़ियों पर 12-12 लाख या मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगेगा।

follow hindusthan samvad on :