IPL 2024: अभिषेक शर्मा के बल्ले ने मचाई धूम, हैदराबाद के लिए जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

IPL 2024: Abhishek Sharma breaks Travis Head's record for fastest fifty by  SRH batter in match against MI – Firstpost

हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर हैदराबाद को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में आतिशी शुरुआत के बाद 4.4 ओवर में हैदराबाद को 50 रन के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने हैदराबाद को 7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। हेड 113 रन के स्कोर पर 24 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन पिच पर खड़े अभिषेक आतिशी बल्लेबाजी करते रहे।

16 गेंद में अभिषेक ने जड़ा अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 16 गेंद में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर बने। अभिषेक अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके और 23 गेंद पर 63 रन की पारी खेलकर 161 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 7 छक्के जड़े। उन्होंने 273.91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज था। अब अंतत: रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हो गया।

सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

अभिषेक शर्मा के नाम आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम कर लिया। अभिषेक से पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था लेकिन 22 मिनट बाद ही अभिषेक ने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया और हैदराबाद के सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले प्लेयर के साथ-साथ सीजन के सबसे तेज अर्धशतकवीर बन गए।

follow hindusthan samvad on :