IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार इतिहास में चमका नाम
नई दिल्ली । भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Veteran fast bowler Jasprit Bumrah)ने विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट मैच (second test match)में मेहमान टीम इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर (batting order)को तहस-नहस कर दिया. वाइजैग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम को जसप्रीत बुमराह ने महज 253 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए।
जसप्रीत बुमराह ने बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में जसप्रीत बुमराह ये महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने 34 टेस्ट मैचों की 64 पारियों में 20.29 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 152 विकेट हासिल कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत से 150 विकेट पूरा करने के मामले में अब जसप्रीत बुमराह दुनिया में दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं।
147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चमका नाम
जसप्रीत बुमराह का 20.29 गेंदबाजी औसत टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 150 विकेट पूरा करने के मामले में इंग्लैंड के महान गेंदबाज सिडनी बार्न्स का नाम सबसे ऊपर आता है. सिडनी बार्न्स ने 27 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 16.43 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 189 विकेट हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. जसप्रीत बुमराह ने 20.29 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 152 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज एलन डेविडसन ने 20.53 की गेंदबाजी औसत से 186 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज (कम से कम 150 विकेट)
1. सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड) – 16.43 औसत (189 विकेट)
2. जसप्रीत बुमराह (भारत) – 20.29 औसत (152 विकेट)
3. एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया) – 20.53 औसत (186 विकेट)
follow hindusthan samvad on :