IND vs ENG: टीम इंडिया की सेलेक्शन से जुड़ी चुनौतियां, लगातार 2 मैचों में फेल उसे भी रांची टेस्ट में देना होगा मौका

नई दिल्‍ली । हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा था और फिर जिस तरह से टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी अलग-अलग वक्त पर सीरीज से बाहर होते रहे, उससे शायद ही किसी को अंदाजा रहा होगा कि चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया लीड में होगी।

अब चौथे टेस्ट में वो सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी लेकिन उसके सामने सेलेक्शन से जुड़ी चुनौतियां हैं, जिसमें से एक तो लगातार दो मैचों में फेल हुए खिलाड़ी को चुनने की मजबूरी है।

शुक्रवार 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू होगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह की जगह किसे शामिल किया जाएगा. लगातार 3 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बुमराह को चौथे मैच से रेस्ट दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह क्या एक और पेसर को उतारा जाएगा या स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी होगी, इस पर नजरें हैं।

बुमराह की जगह कौन?

रांची के मैदान में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को बराबर मदद मिलती रही है. इसके बावजूद टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ एक पेसर के साथ उतर सकती है और ऐसे में पेस अटैक की जिम्मेदारी अकेले मोहम्मद सिराज को संभालनी पड़ सकती है. अक्षर पटेल की वापसी से टीम इंडिया की बैटिंग कम से कम 9वें नंबर तक पहुंच जाएगी, जबकि 4 स्पिनरों से निपटना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए और भी मुश्किल हो जाएगा. टीम इंडिया की असली मजबूरी बैटिंग में है, जहां लगातार 2 मैचों में नाकाम रहे खिलाड़ी को उन्हें शामिल करना ही होगा।

टीम इंडिया की मजबूरी

विशाखापट्टनम टेस्ट में डेब्यू करने वाले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने पहली पारी में थोड़ा प्रभावित किया था लेकिन अगली 3 पारियों में वो कुछ असर नहीं डाल सके. सीरीज की 4 पारियों में उनके स्कोर 32, 9, 5 और 0 रहे हैं और ऐसे में माना जा रहा था कि अगले टेस्ट में उनकी जगह केएल राहुल की वापसी होगी लेकिन पाटीदार की किस्मत ही है कि उन्हें अगले टेस्ट में खेलने का मौका भी मिलेगा क्योंकि राहुल इस टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. ऐसे में पाटीदार के पास अपनी जगह पक्की करने का ये आखिरी मौका होगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पादीटार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज

follow hindusthan samvad on :