IND vs ENG, 4th Test, Day 2, Updates: जायसवाल और गिल क्रिज पर मौजूद, भारत का स्कोर 50 रन के पार

रांची । रांची टेस्ट के पहले दिन की पहली पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोए. लेकिन, उसके बाद दूसरे और तीसरे सेशन में उसने कमाल की बैटिंग का मुजायरा किया. जो रूट की इसमें भूमिका अहम रही, जिन्होंने अपने करियर का 31वां शतक लगाया।

पहले दिन के बाकी 2 सेशन में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए. रांची में इंग्लैंड ये पहला टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं भारत का ये तीसरा टेस्ट है. भारत इससे पहले खेले 2 टेस्ट में 1 जीता है जबकि 1 टेस्ट वो हारा है।

स्कोर कार्ड यहां

IND vs ENG, 4th Test, Day 2 के हर अपडेट्स यहां

रांची टेस्ट में लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. जायसवाल और गिल की जोड़ी पांव जमाती नजर आ रही है. दोनों जमें तो इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 1 विकेट पर 34 रन लंच तक बना लिए हैं. मतलब वो अभी भी पहली पारी में 319 रन पीछे है।

रांची टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमट गई. 122 रन बनाकर जो रूट टीम के टॉप स्कोरर रहे. भारत की ओर से जडेजा ने 4 विकेट झटके।

जडेजा ने रोबिन्सन का विकेट लेकर रूट के साथ उनकी जोड़ी को तोड़ दिया है. रोबिन्सन 58 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में जडेजा ने बशीर को आउट कर इंग्लैंड को 9वां झटका भी दिया।

जो रूट और रोबिन्सन के बीच 147 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस दौरान रूट का शतक तो आया ही. उसके बाद रोबिन्सन ने अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

रांची टेस्ट के दूसरे दिन सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे रोबिन्सन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 81 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसी के साथ वो जो रूट के साथ उनकी साझेदारी भी शतक की ओर बढ़ चली है।
रांची टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत सिराज ने की. शतक जमाने वाले जो रूट क्रीज पर जमे है और रॉबिन्सन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के दूसरे दिन कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर भी नजर होगी. इनमें रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के और अश्विन के उस एक विकेट पर नजर होगी, जिसके लेते ही वो घरेलू जमीन पर 350 विकेट और एशिया में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत की कोशिश इंग्लैंड को जल्दी से जल्दी ऑल आउट करने की होगी, ताकि रांची में ही सीरीज फतेह करने की उसकी रणनीति पर पानी ना फिरे।

इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन अपनी इनिंग को 7 विकेट पर 302 रन से आगे बढ़ाने उतरेगी. जो रूट भी अपने शतक को और बड़ी पारी का रूप देना चाहेंगे।

follow hindusthan samvad on :