RCB का आईपीएल जीतना नामुमकिन…माइकल वॉन ने क्यों कही ये बात?

Impossible for RCB to win the IPL with this bowling attack' - Michael  Vaughan not optimistic about RCB's prospects in IPL 2024

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (captain michael vaughn)RCB vs KKR मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)की टीम (Team)पर जमकर बरसे हैं। उनका कहना है कि इस बॉलिंग अटैक के साथ आरसीबी का आईपीएल का खिताब जीतना नामुमकिन है। केकेआर के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 83 रनों की पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर कमजोर बॉलिंग अटैक के चलते आरसीबी इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को 19 गेंदें और 7 विकेट रहते जीता। आरसीबी की यह सीजन की 3 मैचों में दूसरी हार है।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस हार के बाद माइकल वॉन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘इस बॉलिंग अटैक से आरसीबी के लिए आईपीएल जीतना नामुमकिन..’

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली की 83 रनों की नाबाद पारी के दम पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। कोहली के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार ना कर सका।

मैच के दौरान गौतम गंभीर से मिले विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने कहा- ऑस्कर अवॉर्ड देना चाहिए, शास्त्री ने भी किया कमेंट

इस स्कोर का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को फिलप सॉल्ट (30) और सुनील नेरन (47) ने तूफानी शुरुआत देते हुए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़े। आरसीबी की टीम एक बार फिर पावरप्ले में विकेट निकालने में कामयाब नहीं रही और पहले 6 ओवर में ही विपक्षी टीम ने मैच पर शिकंजा कस दिया।

इसके बाद वेंकटेश अय्यर (50) के अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर की 39 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने यह स्कोर 16.5 ओवर में ही चेज कर लिया।

आरसीबी के तेज गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। मोहम्मद सिराज ने 15.30, यश दयाल ने 11.50 और अल्जारी जोसेफ ने 17 की इकॉन्मी से रन लुटाए।

follow hindusthan samvad on :