ग्रीन11 ने येलो11 को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया
सिवनी, 22 दिसंबर। बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के अधिवक्ताओ का एडवोकेट प्रीमियर लीग APL-2 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडवोकेट येलो11 एवं एडवोकेट ग्रीन11 के मध्य खेला गया।जिसमे ग्रीन11 ने येलो11 को हराकर प्रति योगिता के फाइनल में प्रवेश किया ।
मीडिया प्रभारी अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि आज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पी जी कॉलेज ग्राउंड मेंएडवोकेट येलो11 एवं एडवोकेट ग्रीन11 के मध्य खेला गया।जिसमे एडवोकेट ग्रीन11 ने एडवोकेट येलो11 को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।एडवोकेट येलो11 के कप्तान योगेंद्र गुर्देकर एवं एडवोकेट ग्रीन11 के कप्तान मूकेंद्र बघेल के मध्य हुए टॉस में एडवोकेट येलो11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए एडवोकेट ग्रीन11ने निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 127रन बनाए।ग्रीन11 की ओर से मुकेश अवधिया ने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली।गुलाब बरमैया ने 25 रन बनाए।एडवोकेट येलो11 की ओर से ऋषभपाल सिंह बघेल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।योगेंद्र गुर्देकर ने 1 विकेट लिया।128 रनों का पीछा करने उतरी येलो11 निर्धारित 12ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन ही बना सकी।येलो11 की ओर से विमल काकोडिया ने नाबाद 42 रन की अच्छी पारी खेली।ग्रीन11 की ओर से आशीष पाठक ने 3,गुलाब बरमैया एवं मुकेन्द्र बघेल ने 2-2 विकेट लिए मुकेश अवधिया ने 1 विकेट हासिल किया।।इस तरह ग्रीन11 ने इस सेमीफाइनल मुकाबले में 33 रनों से जीत दर्ज की।मैच के मैन ऑफ दा मैच एडवोकेट ग्रीन11 के मुकेश अवधिया रहे।।मैच में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता श्री प्रभुदयाल सनोडिया जी एवं श्री नारायण बघेल जी एवं श्री गजेंद्र भगत जी उपस्थित रहे जिनका स्वागत आयोजन समिति के पदाधिकारि महेंद्र चंदेल, मनोज प्रजापति,राज गोस्वामी,रुद्रदेव राहंगडाले,अनिरुद्ध जायसवाल, पंकज जैन,अवि यादव ,वीरेंद्र सोनकेशरिया, डी. आर. बाघमारे, इसरार खान,योगेश ब्यौहार,संतोष डहेरिया,ऋषभपाल सिंह बघेल द्वारा किया गया।।मैच में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्तागण साथ ही भारी संख्या में उपस्थित दर्शको ने रोमांचक मैच का भरपूर आनंद लिया ।।मैच के दौरान येलो11 के मेंटर राजा बघेल एवं ग्रीन11 के मेंटर दादू निखलेन्द्र नाथ गट्टू उपस्थित रहे एवं अपनी-अपनी टीमों की होसला अफ़जाई की।मीडिया प्रभारी अधि. वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को फाइनलिस्ट टीम एडवोकेट रेड11 एवं एडवोकेट ग्रीन11 के मध्य सुबह 9.00 बजे से पी जी कॉलेज ग्राउंड में खेला जायेगा।
follow hindusthan samvad on :