सदभाव मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता: आज गजानन एवं एजे-११ के मध्य खेला जाएगा फाइनल

सिवनी, 30 दिसंबर। जिला मुख्यालय के पालीटेक्निक मैदान में सदभाव ग्रु्रप द्वारा वर्ष भर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इससे पूर्व गु्रप द्वारा अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता भी करवाई गई थी।
पालीटेक्निक मैदान में ८ टीमों के मध्य सदभाव मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां शुक्रवार की सुबह ७ बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गजानन क्लब एवं एजे ११ के बीच खेला जाएगा।
समिति से मिली जानकारी के अनुसार विजेता टीम को १० हजार रूपये नगद व ट्राफी तथा उपविजेता को ५००० रूपये तथा ट्राफी प्रदान की जाएगी वहीं मेन आफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बालर, फिल्डर, बेट्समेन के लिए भी विशेष रूप से पुरस्कार रखे गए हैं। १५ मैचों में मेन आफ द मैच रहे खिलाडिय़ों को भी समिति पुरस्कृत करेगी।
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना, वरिष्ठ अधिवक्ता फत्तू बैस, सहायक आयुक्त आदिवासी सतेंद्र मरकाम, प्राचार्य पालीटेक्निक कालेज सुधीर आड़े, डॉ. लोकेश बिसेन, डॉ. आसिफ, डॉ. कुमार एवं डॉ. अंसारी उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :