गजानन एवं ट्रायवल सिवनी ने जीते अपने मैच

सिवनी, 23, नंवबर। किदवई वार्ड फिल्टर मैदान में जारी वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दो मैच खेले गए। आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद पंजवानी ने बताया कि पहला मैच गजानन क्रिकेट क्लब एवं ग्रीन सिटी के बीच खेला जहां गजानन ने सतीश चिंटोले द्वारा बनाए गए ६९ रनों की मदद से १२ ओवरों में १५४ रन बनाए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन सिटी ९५ रन में ही ऑलआउट हो गई और मुकाबला गजानन ने जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतीश चिंटोले को दिया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष संदेश तिव्हन ने बताया कि मुख्य अतिथि अप्पू ठाकुर, अनीश बघेल, गुंटी यादव, अभिषेक चौरसिया, विपिन यादव व घनश्याम डहेरिया रहे।
दोपहर २ बजे से दूसरा मुकाबला ट्रायवल सिवनी और यलगार के बीच हुआ, दस ओवर के इस मैच में यलगार ने ७९ रन बनाए, ट्रायवल ने संतोष यादव की ३७ रन की पारी की मदद से मुकाबला ७ ओवरों में ही जीत लिया। इस मैच में मुख्य अतिथि अखिलेश चौहान, सुनील भांगरे, विजेंद्र ब्राम्हनकर, अंबर चौकसे एवं देवेंद्र सेन रहे।
२४ नवंबर को सुबह पहला मुकाबला सदभाव एवं रेड बुल के बीच होगा वही दूसरा मैच लखनादौन तथा सिवनी वॉयज के मध्य खेला गया।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :