जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
Divyang Khelkood Pratiyogita (10)

सिवनी, 08 मार्च। सोमवार 8 मार्च को जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 11:00 बजे किया गया। जिसका शुभारंभ भजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत द्वारा कन्या पूजन सरस्वती पूजन सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों से आए हुए दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया जहाँ प्रतिभागियों के साथ उनके पालक शिक्षक एवं एमआरसी की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने बड़े उत्साह एवं आत्मविश्वास से प्रदर्शन कर भाग लिया। शासन की मंशा अनुसार दिव्यांग बच्चों को समान बच्चों के साथ समान अवसर प्राप्त हो सके तथा दिव्यांग बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास के पहल मैं यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

       प्रतियोगिता के समापन में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री जेके इरपाचे, बीआरसी सिवनी श्री सुनील राय, बीएसी श्री अरुण राय, श्री कपिल बघेल, मनोज नाग, श्री राकेश जैन आदि उपस्थिति में बच्चों के उत्साहवर्धन उपरांत पारितोषिक वितरण किया गया बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे दौड़ चित्रकला रंगोली मटकी फोड़ गायन आदि में भाग लिया सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान संवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *