LNCT में पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओ के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के अन्तर्गत संचालित एल.एन. पैरामेडिकल कालेज भोपाल सोमवार को एलएनसीटीयू कैम्पस सिलेक्शन ड्राइव का आयोजन किया गया। एल.एन. पैरामेडिकल कालेज प्रदेश का अग्रिण कालेज है, विद्यार्थियो के हित व उच्च शिक्षा स्तर के आधार पर लगातार दुसरे वर्ष भी कैम्पस सिलैक्शन डाइव का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम डॉ. आर.के. चौरासिया (सेवानिवृत रजिस्टार मध्य प्रदेश पैरामेडिकल कांउसिल भोपाल) के तत्वाधन में आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. विवेक कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य एल.एन. पैरामेडिकल कॉलेज एवं फैक्लटी सुर्यदेव सिंह और शैलेश वर्मा भी उपस्थित रहे।

टीम भारत लैब से एच.आर. सुश्री विधि राय और सिनियर आपरेशन मेनेजर डॉ. प्राची भटनागर मोहिते ने व्याख्यन के दौरान भारत लैब सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में बताया। इस कैम्पस डाइव में बी.एम.एल.टी और डी.एम.एल.टी के विद्यार्थियो ने भाग लिया। साक्षात्कार (इंटरव्यू) तीन चरणों में आयोजित किया गया। भविष्य में ऐसे ही कार्यकम की प्रतिज्ञया कर राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

The post LNCT में पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओ के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन appeared first on aajkhabar.in.

follow hindusthan samvad on :

You may have missed