भारत -ऑस्ट्रेलिया के मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत बल्लेबाजी का किया फैसला

मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (दो जनवरी) को खेला जा रहा है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने है।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कंगारू टीम शुरुआती दो मैचों में जीत के बाद सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारतीय टीम की नजर जीत के साथ सीरीज को समाप्त करने पर है।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। अनुभवी स्नेह राणा को आराम दिया गया है। मन्नत कश्यप को डेब्यू करने का मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
ऑस्ट्रेलिया: फीबी लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट।

भारत: यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, मन्नत कश्यप, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

follow hindusthan samvad on :