बांग्लादेश और न्‍यूजीलैंड बांग्लादेश ने वनडे में रचा इतिहास,पहली बार न्‍यूजीलैंड को दी मात

नई दिल्ली |बांग्लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्‍लादेशी टीम ने कीवियों को 9 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब बांग्‍लादेश की टीम ने न्‍यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे में हराया है। बांग्लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्‍लादेशी टीम ने कीवियों को 9 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब बांग्‍लादेश की टीम ने न्‍यूजीलैंड को उसी के घर में वनडे में हराया है। इस मैच में न्‍यूजीलैंड की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में महज 98 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही लक्ष्‍य हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।

बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड को बांग्लादेश ने 31.4 ओवर में सिर्फ 98 रनों पर समेट दिया। कीवी टीम के ओपनर विल यंग ने सर्वाधिक 26 रन की पारी खेली। यंग के अलावा टॉम लैथम ने 21 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई बल्‍लेबाज 20 के स्‍कोर तक नहीं पहुंच सका। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, सौम्या सरकार और तंजीम हसन शाकिब ने 3-3 विकेट लिए।

नजमुल हुसैन शंटो का अर्धशतक

99 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में मुकाबला जीत लिया। सौम्या सरकार और अनामुल हक के बीच पहले विकेट के लिए 15 रन की साझेदारी हुई थी कि सौम्या रिटायर हर्ट हो गए। इसके बाद नजमुल हुसैन शंटो और हक के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी हुई। अनामुल 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर 37 रन बनाकर आउट हुए। फिर चौथे नंबर पर आए लिट्टन दास ने 1 और नजमुल हुसैन शंटो 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर बांग्‍लादेश को जीत दिलाई।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को तगड़ा झटका, सूर्या आगामी सीरीज से बाहर!

सीरीज जीतने के रंग में भंग

मेजबान न्‍यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज भले 2-1 से जीत ली है, लेकिन आखिरी मुकाबला जीतकर बांग्‍लादेश ने कीवी टीम की जीत के रंग में भंग डालने का काम किया है। बांग्लादेश के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही। क्‍योंकि ये पहली बार है, जब बांग्‍लादेश ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली वनडे जीत दर्ज की है।

 

 

follow hindusthan samvad on :