पाक की जीत के बाद टीम का मजाक उड़ाने वालों को शोएब अख्तर ने लताड़ा

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत पर खुशी जतायी है। पाक ने बारिश से प्रभावित ये मैच डकवर्थ लुईस नियम से जीता। इससे पाक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं। इसी को लेकर अख्तर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, बहुत लोग हमारा मजाक उड़ा रहे थे और आज सबसे देखे लिया कि हमारी टीम क्या कर सकती है। टीम ने विशाल स्कोर का पीछा बड़ी हिम्मत से किया। इस जीत में बल्लेबाज फखर जमां की सबसे अहम भूमिका रही। हम इस विश्व कप में कहीं भी पहुंचे तो इसमें उनका बहुत योगदान होगा। बहुत सारे लोग 402 रनों के लक्ष्य को देखकर पहले ही हिम्मत हार जाते हैं लेकिन फखर ने जो किया वह असान नहीं था।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि उसने जिम्मेदारी ली और इस बात को भरोसा दिलाया कि रन बाते रहें।। साथ ही कहा, कप्तान बाबर (आजम) ने भी उनका अच्छा साथ दिया पर सबसे काम फखर ने किया। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। बाबर भी पचास रन पूरे होने के बाद तेजी से खेलने लगा।था। मैच पूरा होता तो हम लक्ष्य तक पहुंच सकते थे।

follow hindusthan samvad on :