टी 20 सीरीज के बीच घर लौटे स्टीव स्मिथ समेत 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, स्क्वॉड में बड़े बदलाव – aajkhabar.in

नई दिल्‍ली । भारत के खिलाफ बचे तीन मैचों के लिए विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं। आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 गुवाहाटी में खेला जाना है। इस मैच से पहले स्टीव स्मिथ-ग्लेन मैक्सवेल समेत 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों ने पहले दो टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया था। स्टीव स्मिथ और एडम जैंपा स्वदेश लौट चुके हैं, वहीं ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट कल ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे।

भारत के खिलाफ बचे तीन मैचों के लिए विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। फिलिप और मैकडरमोट पहले से ही टीम के साथ थे तो वह आज गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं अन्य तीन खिलाड़ी चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे।

इन बदलावों के बाद ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की विजयी वर्ल्ड कप टीम के एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं जो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे । हेड की दमदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को चित कर 6ठां खिताब उठाया था । ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ बजे तीन टी20 13 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगा। तनवीर सांघा टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी ट्रेवल करेंगे।
भारत के खिलाफ बचे तीन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड- मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन।

follow hindusthan samvad on :