जिले के समस्त उत्कृष्ट विद्यालय में होगा कराते प्रशिक्षण
सिवनी, 23 फरवरी । जिला खेल और युवा कल्याण विभाग की संभागायुक्त मकसूदा मिर्जा द्वारा हाल ही में जिले की शालाओं में महिलाओं को सशक्तिकरण के जोडने के लिये अभियान चलाया गया है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ,जिला शिक्षा अधिकारी को जिले की विभिन्न शालाओं में कराते प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया है।
मकसूदा मिर्जा ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के उत्कृष्ट विद्यालय में ब्लेक बेल्ट नेशनल रैफरी राधिका कश्यप द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। बरघाट में मधुमाला मशराम द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट निकिता पदमाकर द्वारा, कुरई में ओम शिवे द्वारा, छपारा में नूरी बी, केवलारी में कु.लीलावती चैरसिया, लखनादौन में विनोद सोनी,सफीक खान धनौरा में,गायत्री नेताम घंसौर में प्रशिक्षण देंगी। जिसको लेकर तैयारियाँ चल रही है। यह प्रशिक्षण 8 मार्च के पूर्व तक नियमित जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान संवाद