ग्राम पंचायत स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 से

0

विदिशा, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में विदिशा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में खेल मैदान बनाए गए है। इन खेल मैदानो पर किसी एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने के प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में विदिशा जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी से शुरू होगा।
    कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ततपश्चात समस्त विकासखण्ड स्तरों पर इसके बाद जिला मुख्यालय पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो इसके लिए अधिकारी, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है।


    कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि पंचायत स्तर से जिला स्तर तक 14 से 20 वर्ष तक के आयु वर्ग बालकों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित तिथियों, स्थलो पर आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत से चयनित प्रथम विजेता टीम क्रमशः क्लस्टर स्तर, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। आयोजन स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को प्रसारित किए गए है।
    कलेक्टर डॉ जैन ने प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी को कार्यक्रम प्रभारी एवं समन्वय का दायित्व सौंपा गया है जबकि समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नोडल का दायित्व सौंपा गया है। खेल मैदानो की साफ सफाई, पेयजल सहित मैदान स्तरीय अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को तथा सीएमएचओ एवं बीएमओ को आयोजन स्थलों पर फर्स्टएड बाक्स एवं दवाईयों की और संबंधित थाना प्रभारी को आयोजन स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित कराने का दायित्व सौंपा गया है।


    ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता 25 फरवरी की प्रातः नौ बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की जवाबदेंही संबंधितों को सौपी गई है। इसी प्रकार टीमो का पंजीयन एवं प्रतियोगिता का सुचारू रूप से क्रियान्वयन का दायित्व ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य अथवा अन्य स्टाफ को दायित्व सौंपे गए है।
    क्लस्टर स्तर
    क्लस्टर स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एक से तीन मार्च के दरम्यिन किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता क्लस्टर की वरिष्ठ शिक्षण संस्था में नियत तिथि की प्रातः नौ बजे से आयोजित की जाएगी। आयोजन के मद्देनजर संबंधित संस्था प्राचार्य, ग्राम सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य ग्राम स्तरीय अमले को संयुक्त रूप से जबावदेंही सौंपी गई है।
    खण्ड स्तरीय
    विकासखण्ड मुख्यालय पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संबंधित उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान या फिर खेल स्टेडियम परिसर में पांच से छह मार्च तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता की जबावदेंही बीईओ, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, संबंधित प्राचार्य के अलावा विकासखण्ड के समस्त व्यायाम शिक्षक, खेल शिक्षक तथा ग्रामीण युवा समन्वयक को संयुक्त रूप से सौंपी गई है।
    जिला स्तरीय
    जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आठ एवं नौ मार्च को स्टेडियम परिसर विदिशा में किया जाएगा। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु डीपीसी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी, बीईओ विदिशा को संयोजक तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्यो को सहसंयोजक तथा खण्ड स्त्रोत समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक, व्यायाम निर्देशक, शिक्षक एवं समस्त ग्रामीण युवा समन्वयक, खेल युवा कल्याण विभाग को प्रतियोगिता आयोजन हेतु सदस्य का दायित्व सौंपा गया है।
    सभी स्तर की प्रतियोगिताओं के दौरान शासन द्वारा समय-समय पर जारी कोविड 19 की गाइड के निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed