कंगारू क्रिकेटर का सबसे कीमती सामान हुआ चोरी, सभी से की ये गुजारिश…

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपने विदाई टेस्‍ट से पहले काफी निराश हो गए हैं। वॉर्नर की टेस्‍ट कैप मिल नहीं रही है। कथित तौर पर वॉर्नर की कैप चोरी हो गई है। वॉर्नर ने अपने विदाई टेस्‍ट से पहले आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्‍ट करके बैगी ग्रीन कैप दोबारा हासिल करने के लिए लोगों से बेहद इमोशनल अपील की।

डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस बात का खुलासा किया कि वो अपनी टेस्‍ट कैप गंवा चुके हैं, जिसे बैगी ग्रीन कहा जाता है। उन्‍होंने सभी से गुजारिश की है कि इसे लौटा दें। वॉर्नर बुधवार से ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्‍ट में एक्‍शन में नजर आएंगे। इसके बाद वो टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लेंगे।

डेविड वॉर्नर ने क्‍या कहा

डेविड वॉर्नर ने कहा कि मेलबर्न से सिडनी जाने के दौरान उनकी कीमती चीजें चोरी हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि जनता से अपील करना उनके लिए आखिरी विकल्‍प रहा क्‍योंकि वो पहले ही टीम होटल होटल और एयरलाइन कांतास के सीसीटीवी फुटेज देख चुके थे, लेकिन सामान नहीं मिला।

कोई परेशानी नहीं होगी

डेविड वॉर्नर ने अपनी बैगी ग्रीन कैप वापस पाने के लिए जनता से मदद मांगी और कहा कि जो भी शख्‍स उन्‍हें यह कैप लौटाएगा, उसे कोई परेशानी नहीं होगी। ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उस शख्‍स को क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया या एयरलाइन के संपर्क में रहने की गुजारिश की। वॉर्नर ने साथ ही कहा कि वो कैप लौटाने वाले शख्‍स को एक बैकपैक उपहार में देंगे।

follow hindusthan samvad on :