एश्ले गार्डनर के रूप में कंगारू टीम को लगा सातवां झटका, पूजा वस्त्राकर को मिले चार विकेट

 

नई दिल्ली। 168 रन पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ विकेट गंवा दिए हैं। अलाना किंग 11 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुईं। स्नेह राणा ने उन्हें यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। 160 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवा दिए हैं।
एश्ले गार्डनर के रूप में कंगारू टीम के सातवां झटका लगा। पूजा वस्त्राकर ने उन्हें यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया। गार्डनर ने 26 गेंद में 11 रन बनाए। अब जेस जॉनसन और अलाना किंग क्रीज पर हैं।

159 रन पर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरे हैं। पूजा वस्त्राकर ने एनाबेल सदरलैंड को विकेटों के सामने फंसाया। सदरलैंड ने 58 गेंद में 16 रन बनाए। अब जेस जॉनसन और एश्ले गार्डनर क्रीज पर हैं। 52 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 160/6 है।
पांच विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 रन के पार जा चुका है। एश्ले गार्डनर के साथ एनाबेल सदरलैंड क्रीज पर हैं। ये दोनों अच्छी साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 रन के पार ले जाने की कोशिश करेंगी। वहीं, भारत की कोशिश यह साझेदारी तोड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सस्ते में समेटने की होगी। 50 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 157/5 है।

143 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा है। कप्तान एलिसा हीली 75 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। दीप्ति शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब कंगारू टीम मुश्किल में आ सकती है और भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के अंदर समेटने का मौका है।
पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103/4 है। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने दो विकेट लिए हैं और स्नेह राणा को एक सफलता मिली है। एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन आउट हुई हैं। अब तक सबसे ज्यादा 50 रन तहलिया मैकग्राथ ने बनाए हैं। वहीं, बेथ मूनी 40 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। मूनी को पूजा वस्त्राकर ने स्नेह राणा के हाथों कैच कराया। फीबी खाता खोले बिना रन आउट हुईं और एलिस पेरी को चार रन के स्कोर पर पूजा ने बोल्ड किया। अब कप्तान एलिसा हीली नौ रन बनाकर खेल रही हैं। दूसरे सत्र में एनाबेल सदरलैंड उनका साथ निभाने के लिए क्रीज पर आएंगी। अब भारतीय गेंदबाजों की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को 200 रन के अंदर समेटने की होगी।

87 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खो दिए हैं। तहलिया मैकग्राथ अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गईं। स्नेह राणा ने उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। तहलिया ने 56 गेंद में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। अब बेथ मूनी के साथ एलिसा हीली क्रीज पर हैं।

दो विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। बेथ मूनी और तहलिया मैकग्राथ ने मिलकर पारी को संभाला है। दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते कंगारू टीम खराब शुरुआत से उबरकर मैच में वापसी कर रही है और अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56/2 है।

एलिस पेरी दो गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। पूजा वस्त्राकर ने उन्हें बोल्ड किया। सात रन पर दो विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष कर रही है। अब मूनी के साथ तहलिया मैकग्राथ क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/2 है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की है। फीबी लिचफील्ड कोई गेंद खेले बिना रन आउट हो चुकी हैं। अब बेथ मूनी के साथ एलिस पेरी क्रीज पर हैं।

भारत महिला: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला: बेथ मूनी, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, लॉरेन चीटल।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय पिचों में आमतौर पर पहली पारी में बल्लेबाजी आसान होती है और खेल आगे बढ़ने के साथ पिच टूटती जाती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और रन बनाना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है।
ऋचा घोष इस मैच में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रही हैं। मैच से पहले उन्हें टेस्ट टीम की टोपी दी गई। वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाली 94वीं महिला खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉरेन चीटल अपना पहला मैच खेल रही हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के भारत दौरे की शुरुआत एकमात्र टेस्ट मैच से हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। मुंबई के वानखेड़े में हो रहे टेस्ट मैच में भारत बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा। कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया ने मुंबई में ही इंग्लैंड की मजबूत टीम को एकतरफा अंदाज में हराया था और भारतीय खिलाड़ियों के हौंसले सातवें आसमान पर हैं।

भारत ने 46 साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है। करीब 40 साल बाद भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एलिसा हीली के रूप में नई कप्तान हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों ने फरवरी 1984 में इसी मैदान पर भारत में आखिरी बार टेस्ट खेला था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट में स्मृति मंधाना के पहली पारी में बनाए गए 127 रन की मदद से मैच ड्रॉ रहा था

follow hindusthan samvad on :