Success Story: बेटी को स्वस्थ्य देख माता-पिता के चेहरे पर लौटी मुस्कान
बाल श्रवण योजना के अन्तर्गत स्तुति का हुआ निःशुल्क कॉकलियर इम्पलाट ईलाज
सिवनी, 02 जनवरी । प्रत्येक माता-पिता का यह सपना होता है कि उनके बच्चे स्वस्थ तंदरुस्त रहें तथा एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ मूक बधिर, दिव्यांग, सुनने में अक्षमता या दिल में छेद सहित अन्य शारीरिक विकृतियों को दूर करने तथा स्वास्थ्य लाभ देने के लिए विभिन्न योजनायें संचालित कर ऐसे बच्चों को विशेषज्ञों की निगरानी में निःशुल्क उपचार व्यवस्था प्रदाय कर नवनिहालों की विकृतियों को दूर किया जा रहा है।
ऐसी ही जिले के कृषक पुरूषोत्तम डहेरिया की बेटी स्तुती डहेरिया को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का फायदा मिल गया। पुरषोत्तम बताते हैं कि बेटी स्तुती के लालन-पालन के समय दो वर्ष उपरान्त बाद आभास हुआ कि भी वह आवाज को सुनकर या नाम पुकारने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती, तब बेटी स्तुति को नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टर्स को दिखाया गया, तब बेटी के श्रवण अक्षमता संबंधी समस्या की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त समस्या का उपचार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में होने की जानकारी प्राप्त हुई।
जिस पर उनके द्वारा बेटी स्तुति को ईलाज हेतु जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी में ले जाकर समस्या के संबंध में विशेषज्ञों से चर्चा की गई। तब विशेषज्ञों द्वारा स्तुति की स्पीच थैरेपी देकर स्तुती को मोटी, पतली आवाजों की पहचान एवं धीमी और तेज आवाजों के साथ-साथ विभिन्न तरह की आवाजों को सुनना सिखाया गया तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से कॉकलियर इम्पलाट के लिए भोपाल भेजा गया, जहां बैरा टेस्ट कर स्तुती का बाल श्रवण योजना अन्तर्गत निःशुल्क कॉकलियर इम्पलाट संबंधी सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया।
और अभिभावकों को भी घर पर स्पीच थेरेपी का अभ्यास कराया गया। कुछ ही समय में स्पीच थैरेपी से स्तुती आवाज को सुनने एवं समझने लगी तथा परिवार के सदस्यों की आवाज को पहचाने लगी, कॉकलियर इम्पलाट होने तथा लगातार स्पीच थेरेपी से स्तुती की बोलने एवं समझने की क्षमता दिनों दिन बढ़ने लगी, स्तुति अब बोलने व सुनने लगी है एवं कक्षा 3 में पढ़ रही है।
पुरषोत्तम ने कहा कि योजना अंतर्गत स्तुति को निशुल्क उपचार व्यवस्था एवं स्पीच थेरेपी मिलने तथा स्तुति के सुनने एवं बोलने के कारण स्तुति के वह और उनके परिजन अत्यंत प्रसन्न है एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान संवाद