Success Story: आलू उत्पादन कर कृषक रंजीत कर रहे अच्छी आय प्राप्त

सिवनी, 31 दिसंबर। उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले के कृषकों को विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए उन्नत खेती करने हेतु सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है, विभाग द्वारा समय-समय पर जिले के कृषकों को अन्यत्र दूसरे राज्य एवं जिले के उन्नत कृषि प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराते हुए प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। जिसके प्रशिक्षण उपरांत जिले के कृषक भी अधिक मुनाफा देने वाली फसल सब्जी, मसाला, फूलों आदि की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं।


ऐसे ही सिवनी विकासखण्ड के ग्राम पोंगार निवासी कृषक रंजीत सिंह ठाकुर हैं, जिन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजना का लाभ लेकर चिप्सोना एवं एफसी-11 किस्म के आलू की खेती कर 2 लाख 15 हजार रूपये की शुध्द आय प्राप्त की। श्री ठाकुर बताते हैं कि उनके द्वारा 1.50 हेक्टेयर भूमि में 60 हजार रूपये व्यय कर उक्त किस्म के आलू लगाए गए थे, जिससे 26 मिट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :