सिवनीः समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी होने से प्रसन्न हैं जिले के किसान
समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने से कृषक राय को लगभग 45 हजार रू की होगी अतिरिक्त आय
सिवनी, 08 जून । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूँग का समर्थन मूल्य 7,196 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित करते हुए समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का निर्णय लिया गया है। जिससे सिवनी जिले सहित प्रदेश के मूंग उत्पादक किसान बेहद प्रसन्न हैं।
सिवनी जिले के धनौरा विकासखण्ड के ग्राम थांवरी के किसान राजकुमार राय अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहते हैं कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी से किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिल सकेगा। किसान राजकुमार राय ने बताया कि उन्होंने 3.5 हैक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूंग लगाई है, जिससे उन्हें लगभग 35 से 40 क्विंटल उत्पादन मिला है। उन्होंने बताया कि अभी व्यापारी लगभग 5500-6000 रू के आसपास प्रति क्विंटल मूंग की खरीदी कर रहे हैं, जबकि शासन द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7196 रू निर्धारित किया गया है। इस प्रकार किसानों को अभी के बाजार भाव से प्रति क्विंटल मूंग पर हजार से बारह सौ रू बढ़कर मिलेंगे।
कृषक राय ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने से उन्हें लगभग 45 हजार रू ज्यादा मिलेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद