सिवनीः वन भ्रमण के दौरान दिखा रंग-बिरंगा वन बिच्छु’ कैटरपिलर
सिवनी, 03 नवंबर। पेंच टाईगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर एस.के.सिर्रतिया ने गश्ती के दौरान #JunglewallaSpeaks अभियान के अंतर्गत सोमवार सुबह वन भ्रमण के दौरान एक बेहद आकर्षक और रंग-बिरंगा कैटरपिलर Parasa lepida दिखाई दिया, जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘वन बिच्छु’ कहा जाता है।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कैटरपिलर दिखने में भले ही सुंदर हो, लेकिन इसके शरीर पर मौजूद सूक्ष्म बालों के संपर्क में आने से तीव्र खुजली और जलन हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि वन भ्रमण के दौरान प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते समय सावधानी बरतना आवश्यक है।
यह प्रजाति आमतौर पर पर्णभक्षी कीटों में गिनी जाती है और जंगलों में पेड़ों की पत्तियों पर पाई जाती है। Parasa lepida दक्षिण एशिया के कई देशों में पाई जाने वाली एक सामान्य कैटरपिलर प्रजाति है।
प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ सतर्क रहना भी जरूरी है।
