Seoni: कलेक्टर ने दिव्यांग भागवती बरकड़े को घर जाकर दिया आधार कार्ड

सिवनी, 22 दिसंबर। जिले के कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फांटिग ने गुरूवार को सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम भुरकलखापा निवासी दिव्यांग भागवती बरकडे के घर पहुंचकर आधार दिया है। जिससे भागवती के परिजन अत्यंत प्रसन्न हैं।


कलेक्टर सिवनी ने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत सिवनी विकासखंड के ग्राम भुरकलखापा निवासी भागवती पुत्री रूपलाल बरकडे, जो कि 90 प्रतिशत दिव्यांग है। दिव्यांगता के कारण भगवती का आधार कार्ड बनने में व्यावहारिक रूप से समस्याएं आ रही थी, साथ ही आधार कार्ड न होने से शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से भागवती को लाभ नहीं मिल पा रहा था।
भगवती की उक्त परिस्थिति को संज्ञान में लेते हुए व्यक्तिगत रूप से भगवती का आधार कार्ड बनाने हेतु आधार ऑपरेटर को भागवती के ग्राम पहुंचाकर ऑनलाईन आवेदन कर भोपाल मुख्यालय प्रेषित किया गया एवं वहां से दिल्ली अग्रेषित कर लगातार आर.ओ. ऑफिस दिल्ली संपर्क करते हुए भागवती बरकडे का आधार कार्ड जारी करवाया गया। जिसे गुरुवार 22 दिसम्बर को भागवती के गृह ग्राम पहुंचकर सुश्री भागवती बरकड़े को आधार कार्ड प्रदाय किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को दिव्यांगता पेंशन सहित अन्य योजनाओं से त्वरित लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :