सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व के बफर ग्रामों में ज़रूरतमंदों को कंबल वितरण, कुल 3,376 लोग हुए लाभान्वित


सिवनी, 18 नवम्बर। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी द्वारा आयोजित ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव के तहत प्राप्त कम्बलों का वितरण 04 मंगलवार 25 से प्रारंभ किया गया जो जारी है। शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पेंच टाइगर रिज़र्व प्रबंधन द्वारा बफर क्षेत्र के ग्रामों में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया गया। मंगलवार 18 नवंबर 2025 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार बफर क्षेत्र के कुल 56 ग्रामों में 3,376 पात्र लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने मंगलवार की देर रात्रि में जानकारी दी कि 04 नवंबर से 18 नवंबर 25 तक 150 से अधिक लोगों ने कंबल डोनेट किये है। कंबल वितरण के विवरण के अनुसार कुंभपानी बफर के 12 ग्रामों में 232 बच्चे, 82 वृद्ध और 157 विधवा महिलाओं सहित कुल 471 लाभार्थी, खमारपानी बफर के 09 ग्राम में 306 बच्चे , 152 वृद्ध , विधवा महिला , कुल 664 लाभार्थी, घाटकोहका बफर के 06 ग्रामों में 151 बच्चे, 34 वृद्ध, 117 विधवा महिला कुल 302 लाभार्थी, रूखड बफर के 11 ग्रामों में 353 बच्चे, 145 वृद्ध , 216 विधवा महिला कुल 714 लाभार्थी, खवासा बफर के 09 ग्रामों में 469 बच्चे, 64 वृद्ध , 157 विधवा महिला कुल 690 लाभार्थी, अरी बफर के 09 ग्रामों में 266 बच्चे , 159 वृद्ध , 110 विधवा महिला कुल 535 लाभार्थी शामिल रहे।
इन सभी 56 ग्रामों में मिलाकर 1777 बच्चों, 636 वृद्धजनों और 963 विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।
कंबल वितरण का शुभारंभ 04 नवंबर 2025 को वन परिक्षेत्र घाटकोहका अंतर्गत ग्राम परासपानी से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अन्निगिरी साहब (एपीसीसीएफ), देव प्रसाद जे. (क्षेत्रसंचालक), रजनीश कुमार सिंह (उपसंचालक) एवं गुरलीन कौर (सहायक वन संरक्षक) की उपस्थिति में किया गया था।
इस पहल का उद्देश्य आगामी ठंड के मौसम में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को राहत प्रदान करना और समाज में सहयोग एवं संवेदना की भावना को सशक्त बनाना है।
जारी आंकड़ों के अनुसार कुंभपानी, खमारपानी, घाटकोहका, रूखड़, खवासा और अरी सहित प्रमुख ग्रामों में बच्चों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सहायता पहुँचाई गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक त्वरित राहत पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। आगे भी मौसम की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सामग्री वितरण की कार्रवाई जारी रहेगी।

You may have missed