पाढ़र की कोरोना पीड़ित लक्ष्मी दीक्षित स्वस्थ होकर घर लौटी

परिजन चिकित्सक और स्टाफ की प्रशंसा करते नहीं थक रहे

भोपाल, 09 अप्रैल। बैतूल जिले के पाढ़र की श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित कोरोना को मात देकर सकुशल अपने घर पहुँच गई हैं। उनका बेटा श्री राकेश और अन्य परिजन अपनी माँ का उपचार करने वाले डॉ. रजनीश शर्मा और उनके स्टाफ की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं। श्रीमती लक्ष्मी के पति का 30 मार्च को ही कोरोना होने के कारण निधन हो गया था।

श्रीमती लक्ष्मी कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 31 मार्च को डी.सी.एच.सी. (जिला अस्पताल) में दाखिल हुई थी। उनका ऑक्सीजन लेवल 42 था, जो चिकित्सकों के साथ ही परिवार के लिए चिंता का कारण बना था। उपचार के बाद उनका ऑक्सीजन लेवल 42 से 99 आया और अंतत: वे 6 अप्रैल को स्वस्थ होकर घर लौट आईं।

इस तरह एक परिवार जिसने पिता को खो दिया वह अपनी माता के घर लौटने पर बेहद प्रसन्न है। परिजन का कहना है कि चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की मेहनत और जुनून काबिले तारीफ है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :