अधिकारी – कर्मचारियों के पूर्व स्वीकृत अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त

सिवनी, 11अप्रैल।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण के प्रभावों को देखते हुए जिले के सभी अधिकारी – कर्मचारियों के पूर्व स्वीकृत अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये हैं। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपने नियत मुख्यालय में उपस्थित रहते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सौपे गए दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए हैं । 

हिन्दुस्थान संवाद