बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष मनाया जाएगा महिला दिवस
सिवनी, 07 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाबा साहब प्रतिमा के समक्ष सोमवार 08 मार्च को 85 दिनों से धरना आंदोलन कर रहे आंदोलन कारियों के द्वारा धरना स्थल पर बाबासाहेब अंबेडकर चौक में महिला दिवस गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा ।
अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन के मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने रविवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलनकारियों की ओर से प्रमुख महिला साथी किरण प्रकाश ने उक्त कार्यक्रम को सिवनी नगर की महिलाओं समाजसेवी संगठनों से सफल बनाने की अपील की है यह कार्यक्रम सुबह 11बजे से शुरू होगा जिसमें मध्यांह भोजन कर्मी यूनियन आंगनवाड़ी आशा यूनियन घरेलू कामगार यूनियन एवं समस्त सामाजिक महिला संगठन के समन्वय के साथ मनाया जाना सुनिश्चित किया गया है ।
बताया गया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी महिलाओं के हित अधिकार जागरूकता के लिए निरंतर आवाज बुलंद करने वाली समाजसेवी मीना जायसवाल होगी और कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री वाजपेयी लखनादौन करेंगी।
हिन्दुस्थान संवाद