94 हुए स्वस्थ , कोविड से बचाने का कारगार उपाय है वैक्सीनेशन , नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द में कराये टीका

सिवनी, 17 अप्रैल। जिले में अब तक कुल 83973 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 3175 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 2310 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 853 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 746 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं। जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रहीं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. मेश्राम ने शनिवार की देर शाम को जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 149 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वही 94 मरीज स्वस्थ हुए है।
डाॅ. के.सी.मेश्राम ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र जाकर टीका अवश्य लगवाए। कोविड-19 वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, कोविड से बचाने का कारगर उपाय हैं । टीके का मामूली सा प्रभाव जैसे कि हल्का सा बुखार आना ,हाथ पैरों में दर्द होना, हल्का सा चक्कर आना ,हल्का का भारीपन लगना, यह सब सामान्य हैं। उन्होने बताया कि जिले मे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इस दौरान किसी प्रकार की गंभीर प्रतिकूल घटनाएं नहीं हुई हैं। अतरू जिलें के 45 वर्ष या 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लाभार्थियों से अपील कि गई हैं कि अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र मे जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लें। किसी भी तरह कि अपवाह से बचें।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :