सेवा कार्य करना ही डॉ. अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजली

बाबा भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर किया नमन*
सिवनी, 14अप्रैल। भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती पर कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे , श्री भीम डेहरिया, श्री दिनेश कांगड़े, श्री तरुण करोसिया इत्यादि द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर एक वक्तव्य जारी करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दुबे द्वारा कहा गया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों और नगर में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आज हम भले ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सार्वजनिक रूप से ना मना पा रहे हो किंतु वे सदैव हमारे हृदय में बसते हैं और उनके कार्य हमारी प्रेरणा का स्त्रोत रहैंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि आज एक ऐसे महापुरूष की जयंती है जिन्होंने सेवा की सही परिभाषा देश को बताई। वर्तमान के संकट काल में हमे उसी तरह गरीब और असहाय लोगो के बीच जाकर उनकी मदद कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहिए।
श्री दुबे ने जारी अपने अपने वक्तव्य में कहा कि, बाबा साहब के बारे में जितना जाना जाये जितना समझा जाये, वह सब कम लगता है। जितना भी हम बाबा साहब के बारे में पढ़ते है एवं जानकारियां एकत्रित करते हैं तब हमें महसूस होता है कि ऐसे महापुरूष इस धरती पर आये जिन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों को झेलने तथा अनेकों अपमान सहने के बाद भी समाज के हर वर्ग के लिये कार्य किया एवं एक समतामूलक समाज की स्थापना के लिये अपना योगदान दिया।
श्री दुबे ने कहा कि आज सर्वस्पर्शी- सर्वव्यापी समाज की कल्पना को साकार करने का वह समय है जिसकी कल्पना डॉ अंबेडकर ने की थी। अंबेडकर जी देश में परिवर्तन लाने वाले महान सेनानी थे। उन्होंने केवल संविधान नहीं दिया साथ ही देश को एकता और समानता की सीख भी दी।
श्री दुबे ने कहा कि, भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने के साथ ही संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज के सभी तबकों खास तौर पर गरीबों एवं वंचित वर्ग के कल्याण के लिए लगातार कार्य करें।
भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के वक्तवय को जारी करते हुए बताया गया कि कोरोनॉ संकट की वजह से लगे लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन करते हुए जिले के विभिन्न मंडलों में डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां कार्यक्रमों में कार्यकर्ता शामिल नहीं हो पाए वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया, तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान संवाद