टोटल लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करवाया जाए-कलेक्टर
सिवनी, 09 अप्रैल । जिले में शुक्रवार शाम 6.00 बजे से लगने वाले टोटल लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करवाया जाए। कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकले यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शुक्रवार 9 अप्रैल को ऑनलाईन वीसी के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों, सेक्टर ऑफिसर को दिए।
कलेक्टर डाॅ.फाटिंग ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवा जैसे पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, दूध विक्रेताओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को शुक्रवार शाम 6 बजे से बंद करवाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर अधिकारियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्यतरू होम आईसोलेशन में रखने के निर्देश दिए साथ ही चैकपोस्टों में कड़ाई से आने-जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी के लिए निेर्देशित किया। उन्होंने बेवजह यात्रा करने वाले व्यक्तियों को चैकपोस्ट से वापस करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु सेक्टर अधिकारियों के रूप में नियुक्त जिलाधिकारियों को सतत रूप से अपने सेक्टर का भ्रमण कर जनजागरूकता तथा ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अनिवार्यतः होम क्वारेंटीन करने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा नए मरीज मिलने पर घोषित किए गए कन्टेंमेंट क्षेत्र की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। निर्धारित अवधि तक कन्टेंमेंट क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित करते हुए सतत रूप से सेनेटाइज करने के निर्देश भी सभी सीईओ जनपद पंचायतों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुसार शतप्रतिशत वैक्सीन लगाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद