अभी तक 41865 वृद्धजनों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत
अभी तक 41865 वृद्धजनों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
सिवनी 25 नवंबर । जिले में आयुष्मान भारत जनआरोग्य योजना का विस्तार करते हुये स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिये 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं उनके परिवार को अतिरिक्त 5 लाख तथा वार्षिक टॉप अप कवरेज हेतु आयुष्मान कार्ड वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मैदानी कर्मचारियों द्वारा घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ अभियान के तहत निर्माण स्थलों और श्रमिक कॉलोनियों में घर-घर जाकर पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं साथ ही जनजागरुकता का कार्य किया जा रहा है। सिवनी को राज्य स्तर से मिले लक्ष्य के विरूद्व सिवनी जिला 70 प्लस बुजुर्गो के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत अभियान के दौरान 70 प्लस आयु के नागरिकों आयुष्मान कार्ड का राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्य 51934 के विरूद्ध में 41865 कार्ड बनाए गए है जो कि संपूर्ण म.प्र. में लगातार प्रथम स्थान पर सिवनी जिला बना हुआ है। जिले में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत विकासखण्ड लखनादौन, धनौरा एवं बरघाट की उपलब्धि लक्ष्य विरूद्ध अच्छी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत् पंजीकृत श्रमिकों व परिवारजनों तथा 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी लेकर जाना अनिवार्य है। पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत एप का उपयोग कर भी बना सकते हैं। जिसके लिए दी गयी लिंक www.beneficiary.nha.gov.in पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते है।
जिले में शेष बचे आयुष्मान कार्ड संबंधित विभागों के माध्यम से निरंतर बनाया जाना है एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में लगातार जारी हैं। जिला प्रशासन के द्वारा आम जनता से अपील की गयी है, कि सभी 70 प्लस एवं कर्मकार मंडल वाले हितग्राही वाले अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनायें।
follow hindusthan samvad on :